जमुई जिले के कल्याणपुर मोहल्ले में रविवार को बकरी चोरी के शक में दो नाबालिग लड़कों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया. घटना के समय चार लड़के चोरी की कोशिश कर रहे थे, जिसमें से दो भागने में सफल हो गए, जबकि दो को ग्रामीणों ने धर दबोचा.
Kaimur : छोटे गांव की बड़ी चोरी! 58 भेड़ें बरामद, चार चोर सलाखों के पीछे!
मोहल्ले की महिला रेणु देवी ने बताया कि मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं. इसी कारण लोग सतर्क थे और संदिग्ध लड़कों को देखते ही उन्होंने पीछा किया.
Muzaffarpur : 5 साल की खामोशी, 30 साल का इंतजार! जनता ने राजद विधायक को दिखाया बाहर का रास्ता!
पकड़े गए बच्चों की मां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने अपने बच्चों की निर्दोषता का दावा करते हुए ग्रामीणों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बच्चों के साथ मारपीट भी की गई.
Jamui : फर्जी पहचान से पीडीएस डीलरशिप हासिल, कार्रवाई अभी अधूरी!
मौके पर कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया, लेकिन सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को खंभे से छुड़ाया और थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की.
Rohtas : जब प्यार हो हाईवोल्टेज… और टावर बने लव सेंटर!
इस घटना के बाद मोहल्ले में शांति बहाल हो गई, लेकिन स्थानीय लोग बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.