जमुई : जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत छापा धपरी गांव में बुधवार की रात एक युवक को सांप ने डंस लिया.पीड़ित युवक की पहचान साजन कुमार (26 वर्ष), पिता ब्रह्मदेव यादव, निवासी छापा धपरी, के रूप में हुई है.
Rohtas : सवालों से बचने के लिए मंत्री जी का अनोखा तरीका!
जानकारी के अनुसार, साजन अपने घर के पास बैठा था तभी अचानक सांप ने उसे डंस लिया.परिजनों ने तुरंत उसे रेफरल अस्पताल, झाझा में भर्ती कराया.वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Gopalganj :मां की गोद सूनी कर गया बेरहम पिता!
लेकिन इस दौरान एक हैरान करने वाला वाकया हुआ.अस्पताल में ही एक तांत्रिक से मोबाइल फोन पर बात कराई गई.तांत्रिक ने युवक के परिजनों से कहा कि अगरबत्ती जलाकर झाड़फूंक करो, तभी इलाज होगा.इतना ही नहीं, परिजनों ने मोबाइल पर तांत्रिक की बात मानते हुए अस्पताल में झाड़फूंक भी किया.
Lakhisarai : मतदाता हक़ की रक्षा के लिए महागठबंधन सड़कों पर!
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.लोगों का कहना है कि जब अस्पताल में डॉक्टर और दवा हैं तो अंधविश्वास के चक्कर में मरीज की जान क्यों खतरे में डाली जा रही है.वहीं, स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल में अंधविश्वास फैलाने वालों पर रोक क्यों नहीं लगाई गई.
Bettiah : 12 हजार में कानून की धज्जियां!
फिलहाल युवक का इलाज जारी है.
विवेक कुमार – जमुई
Leave a Reply