पटना/गयाजी: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रविवार को सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. मांझी ने साफ कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि मान्यता प्राप्त पार्टी बनना है.
Lakhisarai : नोट नहीं तो केला ही सही… पुलिस का नया घूस मॉडल!
बोधगया स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा –हमारी पार्टी को बने 10 साल हो चुके हैं. अब सिर्फ निबंधित पार्टी कहलाना हमारे लिए अपमान की बात है. इस बार करो या मरो की लड़ाई है. हमको विधानसभा चुनाव में कम से कम 8 सीट जीतनी है और इसके लिए हमें 20 सीटें मिलनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.
Politics : सिहांसन का फैसला ‘भूराबाल’ करेंगे? आनंद मोहन के विवादित बयान!
मांझी ने दावा किया कि हर विधानसभा क्षेत्र में उनके 10–15 हजार वोटर हैं, और अगर अकेले लड़े तो 6% वोट हासिल कर मान्यता प्राप्त दर्जा जरूर पाएंगे. उन्होंने एनडीए को संदेश देते हुए कहा कि उनका धरातल और जनसमर्थन किसी से छिपा नहीं है – “हम भीड़ के लिए पैसा नहीं खर्च करते, फिर भी लोग खुद जुट जाते हैं.
Bihar : जिउतिया 2025: संतान सुख और सौभाग्य के लिए रोहिणी नक्षत्र का खास व्रत!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा को लेकर राहुल गांधी के बयान पर मांझी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा – राहुल गांधी दोगली राजनीति करते हैं. पीएम मोदी ने बारिश और खराब मौसम के बावजूद सड़क मार्ग से पहुंचकर 8 हजार करोड़ की सौगात दी. विपक्ष सिर्फ प्रलाप कर रहा है, जबकि नरेंद्र मोदी जैसा काम करने वाला पीएम अटल जी के बाद कोई नहीं हुआ.
Politics : गठबंधन की माथापच्ची के बीच तेजस्वी का बड़ा ऐलान… अबकी बार ऑल-243!
वहीं, उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा पर विपक्ष द्वारा लगाए गए धमकाने के आरोप पर मांझी ने कहा कि लोकतंत्र में धमकाना उचित नहीं है. लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा उम्मीदवार को विपक्षी दलों के वोट भी मिले, क्योंकि लोग विवेक से मतदान करते हैं.

कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.