Advertisement

Politics : 32 करोड़ आया… लेकिन विकास रास्ता भूल गया क्या?

जहानाबाद: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद (RJD) अब खुद अपने घर में विरोध का सामना कर रही है. स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है.

Jamui : पेंशन के नाम पर लूट, यही है सिस्टम का सच!

रविवार को रतनी फरीदपुर प्रखंड के शकुराबाद स्थित एक निजी हॉल में राजद समर्थकों की बड़ी बैठक बुलाई गई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की – “सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ.”

Flood : सड़क पर बाढ़ का सैलाब… बिहार-यूपी बॉर्डर सील!

बैठक में विधायक सुदय यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुदय यादव अनुकंपा से विधायक बने और लगातार दो कार्यकाल के बावजूद क्षेत्र में कोई ठोस विकास नहीं कर पाए. आरोप यह भी लगाया गया कि विधायक को मिले लगभग 32 करोड़ रुपये के विकास फंड का दुरुपयोग किया गया, जबकि आम जनता को उसका कोई लाभ नहीं मिला.

Politics : तेजस्वी पर पप्पू का दिल आया… राहुल गांधी गवाह बने!

कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि जहानाबाद की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से अपील की कि आगामी चुनाव में सुदय यादव का टिकट काटकर किसी योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को मौका दिया जाए.

Politics : अगली बार विधायक रहूँ या न रहूँ… शिलान्यास तो कर दूँ!

बैठक में यह भी कहा गया कि जहानाबाद सीट पर राजद के पास मजबूत जनाधार है. यदि पार्टी सही उम्मीदवार उतारती है तो यह सीट भारी मतों से राजद के खाते में जाएगी. लेकिन अगर मौजूदा विधायक को ही टिकट दिया गया तो पार्टी को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.

Crime : पटना में बालू माफिया-पुलिस मुठभेड़, AK-47 से दनादन फायरिंग, 4 बदमाश गिरफ्तार!

चुनाव से पहले यह बगावत राजद नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. अब देखना यह होगा कि पार्टी इस अंदरूनी असंतोष को कैसे संभालती है.

रिपोर्ट: गौरव कुमार, जहानाबाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *