Advertisement

Rohtas : कोर्ट में पुलिस वाले बोले – पत्रकार जी Sorry!

रोहतास: करीब 13 साल पुराने एक चर्चित मामले में रोहतास की अदालत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया. मामला वर्ष 2012 का है जब उस समय के डेहरी थानाध्यक्ष अजय कुमार और सब-इंस्पेक्टर रमन कुमार पर पत्रकार अखिलेश कुमार से दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. इस मामले में पत्रकार द्वारा परिवाद संख्या-16/2012 दर्ज कराए जाने के बाद मुकदमा वर्षों तक न्यायालय में लंबित रहा.

Bagaha : समस्या प्रशासन की, सज़ा पत्रकारों की – ये है बगहा का नया कानून!

जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में पहले ही डेहरी न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इसके बाद 27 जुलाई 2025 को इश्तेहार जारी हुआ और आरोपी पुलिस पदाधिकारी शुक्रवार को एडीजे-4 अनिल कुमार की अदालत में सशरीर उपस्थित हुए.

Munger : हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा…SDRF ने कराया गांव खाली!

अदालत ने दोनों अधिकारियों को भरे न्यायालय में कड़ी फटकार लगाई. जिसके बाद आरोपी अजय कुमार (वर्तमान में राजगीर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थापित) और रमन कुमार (अब सेवानिवृत्त) ने पत्रकार अखिलेश कुमार से न केवल मौखिक रूप से क्षमा मांगी, बल्कि शाम 4 बजे लिखित रूप से भी खेद प्रकट किया. करीब पाँच घंटे न्यायालय में उपस्थित रहने के बाद दोनों को जमानत मिल गई.

Kishanganj : OBC में दर्जनों जातियां शामिल… लेकिन सुरजापुरी समाज अब भी बाहर!

पत्रकार अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने भरे न्यायालय में अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी. लिहाज़ा मानवीय आधार पर मैंने भी उन्हें माफ कर दिया और अग्रिम जमानत के पक्ष में सुलहनामा पर हस्ताक्षर किए.

Motihari : साइबर कैफे पर पुलिस का छापा… विदेशी करेंसी और रोलेक्स घड़ियाँ बरामद!

यह फैसला न केवल पत्रकारों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर अहम मिसाल बना है, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही पर भी बड़ा संदेश देता है.

रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.