Advertisement

Jamui : पेंशन के नाम पर लूट, यही है सिस्टम का सच!

जमुई: जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बैलम्बा पंचायत में वृद्धा पेंशन वेरीफिकेशन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. पंचायत की विकास मित्र रानी कुमारी के पति गौतम कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में गौतम कुमार ग्रामीणों से 160 रुपये वसूलते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि वह खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर आधार कार्ड और वोटर आईडी की फोटो कॉपी के साथ शुल्क की मांग करता है.

Flood : सड़क पर बाढ़ का सैलाब… बिहार-यूपी बॉर्डर सील!

गांव के सुदाम कुमार ने बताया कि वह व्यक्ति वृद्धा पेंशन नवीनीकरण कराने के नाम पर लोगों से पैसे ले रहा था. इस दौरान उसने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जांच में यह बात सामने आई कि वह व्यक्ति कोई सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि विकास मित्र रानी कुमारी का पति गौतम कुमार है, जो चकाई प्रखंड का निवासी है.

Politics : तेजस्वी पर पप्पू का दिल आया… राहुल गांधी गवाह बने!

ग्रामीणों का कहना है कि गौतम कुमार लंबे समय से रानी कुमारी की जगह पंचायत में कार्य कर रहा है और हर बार पेंशन नवीनीकरण के नाम पर 160 रुपये की वसूली करता है. जब पत्रकारों ने सोनो प्रखंड कार्यालय के समीप मनरेगा भवन के पास सामुदायिक भवन का दौरा किया तो गौतम कुमार वहां रजिस्टर में ग्रामीणों की जानकारी दर्ज करते हुए मिला.

Politics : अगली बार विधायक रहूँ या न रहूँ… शिलान्यास तो कर दूँ!

ग्रामीण महेंद्र ठाकुर सहित कई लोगों ने आरोप लगाया है कि इस तरह की वसूली बार-बार होती है. इस मामले पर विकास मित्र रानी कुमारी ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी तबीयत खराब रहती है और क्षेत्र जंगली होने के कारण उनका पति कार्य करता है. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद मोईनुद्दीन और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. अब जब शिकायत सामने आई है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *