Advertisement

Kaimur : तीज की सुबह आई खुशियां… लेकिन शाम तक गांव में पसरा मातम!

कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव में तीज पर्व के दिन बड़ा हादसा हो गया. गांव के ही पोखरा (तालाब) में नहाने गई एक ही परिवार की तीन बच्चियां डूब गईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि तीसरी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Bihar : नीतीश कैबिनेट ने लिया ऐतिहासिक निर्णय – न्यायाधीश बर्खास्त!

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को तीज के मौके पर परिजन अपने बच्चों के साथ पोखरे में नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान गहराई में चली जाने से तीनों बच्चियां डूबने लगीं. वहां मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर तत्काल बचाव कार्य किया और किसी तरह सभी को बाहर निकाला. गंभीर हालत में उन्हें रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने अंशिका कुमारी (13 वर्ष) और खुशबू कुमारी (11 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, काजल कुमारी (12 वर्ष) की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

Bihar : BPSC ने निकाली नई भर्ती! क्या आप योग्य हैं? जल्दी आवेदन करें!

मृतक बच्चियां रहारी गांव निवासी गजेंद्र यादव की पुत्रियां बताई जा रही हैं. हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन बदहवास हालत में हैं. गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और लगातार पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

Gaya Ji : विदेश से सीधे बोधगया – अब Air India जोड़ेगा हांगकांग, बैंकाक और काठमांडू!

घटना की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. तीज पर्व की खुशियां इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम में बदल गईं.

रिपोर्ट: अजीत गुप्ता, कैमूर.