Advertisement

Katihar : खून से सना रिश्ता… देवर बना कातिल, भाभी की बेरहमी से हत्या!

कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छीटाबाड़ी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपनी ही भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान चांदनी देवी के रूप में हुई है.

Saharsa : बिहार में मॉब लिंचिंग का खौफनाक दृश्य… आरोपी पर भीड़ का टूटा कहर!

जानकारी के अनुसार, चांदनी देवी अपने घर पर थीं, तभी उनके देवर ओमप्रकाश ने धारदार हथियार से उन पर लगातार कई वार कर दिए. हमले में चांदनी देवी बुरी तरह घायल होकर लहूलुहान हो गईं. शोर-शराबा सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Bhagalpur : रैगिंग या युद्ध का मैदान? भागलपुर कॉलेज बना रियलिटी शो!

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी ओमप्रकाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि हत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. मृतका के पति ललन कुमार ने बताया कि घटना के समय वह बाजार गए हुए थे. उनके अनुसार, पहले भी देवर और भाभी के बीच विवाद हुआ था. पुलिस इस मामले में पारिवारिक विवाद और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

Rohtas : धर्मांतरण और आरोपित स्कूल – प्रशासन सोया, VHP जागा!

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग स्तब्ध हैं कि आखिरकार देवर ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है.

रिपोर्ट: सुमन शर्मा, कटिहार.