किशनगंज : किशनगंज पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक दुकानदार कंप्यूटर की मदद से फर्जी आवास प्रमाण पत्र बना रहा था. कार्रवाई दिघलबैंक प्रखंड के गरनवडेंगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में हुई.
Jamui : यह सड़क नहीं, जनता के टैक्स का बहता हुआ पैसा है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सरकार की “सख्त निगरानी” की असलियत को उजागर करता है. ग्रामीणों ने व्यंग्य करते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की कला पर सरकार का भी कोई कोर्स चलता होगा, क्योंकि इतने सालों तक ये चलता रहा.”
Sheikhpura : भाजपा नेता पर गोलीकांड का आरोप… लेकिन घायल निकला कुख्यात अपराधी!
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई फर्जी दस्तावेज और तैयार करने का उपकरण बरामद किया. किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा.
Bihar : इंजीनियर साहब या दौलत के सौदागर?
व्यंग्य के साथ स्थानीय लोगों का कहना है कि फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ हड़पना और प्रशासन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना आसान हो गया है. ग्रामीणों ने आश्चर्य जताया कि आखिर प्रशासन इतने समय तक यह कैसे अनदेखा कर सकता है.
Gopalganj : दारोगा को बनाना था थानाध्यक्ष… ठगों ने सीधा मुख्यमंत्री का नाम ले लिया!
पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी अवैध काम को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कार्यवाही के दौरान बरामद प्रमाण पत्र और उपकरण जाँच के लिए कब्जे में हैं. प्रशासन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: रजी अहमद/किशनगंज
Leave a Reply