आरा: महाजन टोली नंबर दो स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर प्रांगण में सोमवार को पर्युषण महापर्व के समापन पर क्षमावाणी महापर्व का भव्य आयोजन हुआ. यह आयोजन मुनि श्री 108 विशल्यसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में संपन्न हुआ.
Sheohar : घर के पास पासपोर्ट सुविधा! विदेश मंत्रालय की अधिकारी ने लिया जायजा!
समारोह की शुरुआत प्रतिमा जी के जलाभिषेक, पंचामृत अभिषेक और मंगल आरती से हुई. इसके बाद पुष्पवृष्टि, शांतिधारा, स्वयंभू स्त्रोत, देव-शास्त्र-गुरु पूजन, पार्श्वनाथ पूजा, क्षमावाणी पूजा और जयमाला जैसे धार्मिक अनुष्ठान पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न किए गए. प्रथम जलाभिषेक का सौभाग्य अशोक कुमार जैन को, शांतिधारा का रत्ना-कमलेश जैन को और जयमाला का सौभाग्य मधु-विमलेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ.
Saharsa : जाम से मुक्ति या दुकानों की कुर्बानी? सहरसा में ओवरब्रिज को लेकर बवाल!
अपने प्रवचन में मुनिश्री विशल्यसागर जी ने कहा कि “अंतःकरण की उदारता का नाम ही क्षमा है. क्षमा केवल शब्दों से नहीं बल्कि आचरण से होना चाहिए. स्वयं शक्तिवान होकर भी दूसरों को क्षमा करना ही वास्तविक क्षमा है, जो ‘क्षमा वीरस्य भूषणम्’ सूत्र को सार्थक करती है.”
Lakhisarai : वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बना युवाओं की नई उम्मीद!
इस अवसर पर संघस्थ ब्रह्मचारी अनिष भैया ने दशलक्षण के 11 दिन का उपवास रखा. वहीं समाज के विमलेश कुमार जैन और उनकी पुत्रवधू अन्नू जैन के सोलहकारण व्रत के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई और उनका सम्मान किया गया.
Nalanda : राजगीर की पंचपहाड़ियों में गूंजा बुद्धं शरणं गच्छामि!
कार्यक्रम के अंत में साधर्मी वात्सल्य का आयोजन स्व. शशिलता-ज्ञान चंद्र जैन की पुण्य स्मृति में किया गया. आयोजन में आकाश जैन, अजय जैन, कमलेश जैन, रीना जैन, डॉ. आदित्य विजय जैन, बिभु जैन, धीरेन्द्र चंद्र जैन, डॉ. शशांक जैन समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और धार्मिक वातावरण में क्षमावाणी पर्व का पुण्य लाभ प्राप्त किया.
