लखीसराय: जिला मुख्यालय स्थित केआरके हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन बालिका कबड्डी मुकाबलों के नाम रहा. इस दौरान लखीसराय प्रखंड की बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 और अंडर-16 दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम कर लिया.
Jamui : महिला सम्मान के नाम पर बुला बंद… महिला का ही हुआ अपमान!
अंडर-16 बालिका कबड्डी के फाइनल में लखीसराय प्रखंड की टीम ने बड़हिया प्रखंड टीम को 16 अंकों के बड़े अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसी तरह अंडर-14 वर्ग में भी लखीसराय प्रखंड की टीम ने पिपरिया प्रखंड की टीम को मात देकर विजेता कप जीत लिया. लगातार जीत के साथ लखीसराय की बालिका टीमों ने जिले में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी.
Politics : नीतीश कुमार का विवादित बयान, 2005 से पहले बिहार में विकास कहां था?
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार तथा खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर किऊल-खगौर के प्रशिक्षक राजकुमार सहनी उपस्थित थे. जिला कबड्डी संघ की ओर से नेशनल खिलाड़ी आशिका शांडिल्य, अंजली कुमारी और उदयकांत कुमार कोच की भूमिका निभा रहे थे.
जमुई: साहेब, आपकी चुप्पी का राज क्या है? बालू माफियाओं का आतंक बरकरार
फाइनल मुकाबलों के बाद जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा विजेता टीम को 2,500 रुपये और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1,500 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.
राजगीर पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, नवनिर्मित भूटानी मंदिर का किया उद्घाटन
निर्णायक मंडल में शारीरिक शिक्षक प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, राम उदय कुमार, चुनचुन कुमार, सुमन कुमार, समीर कुमार और आनंद कुमार शामिल थे.
