Advertisement

Politics : नीतीश कुमार का विवादित बयान, 2005 से पहले बिहार में विकास कहां था?

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे. यहां उन्होंने 878 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखी और मढ़ौरा अनुमंडल में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. मंच से मुख्यमंत्री का अंदाज कुछ अलग था. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा – “आज जो विकास हुआ है, क्या 2005 से पहले होता था?”

जमुई: साहेब, आपकी चुप्पी का राज क्या है? बालू माफियाओं का आतंक बरकरार

उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. खासकर महिलाओं के उत्थान और सामाजिक संरचनाओं को मजबूत करने पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है. मुख्यमंत्री ने सारण जिले के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें छपरा में 545 करोड़ की लागत से ग्रिड उपकरण व संचालन लाइन का निर्माण, एकमा–मशरख पथ और एनएच-19 का चौड़ीकरण, खैरा–बिंटोलिया तथा एकमा–डुमाईगढ़ पथ का चौड़ीकरण, रिकंडक्टरिंग कार्य और ग्रिड उपकेंद्रों का विस्तार शामिल है.

राजगीर पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, नवनिर्मित भूटानी मंदिर का किया उद्घाटन

इसी बीच सभा स्थल पर विरोध का भी रंग दिखाई दिया. विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. हाथों में विरोध पत्र लिए ये कर्मी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने पहुंचे. मंच से ही मुख्यमंत्री ने उनका ज्ञापन मंगवाकर यह संकेत दिया कि उनकी समस्याओं पर सरकार विचार करेगी.

Bihar Election 2025: जातिगत समीकरण: कौन किसके एलायंस में?

मुख्यमंत्री के इस दौरे में विकास की सौगातों के साथ-साथ चुनावी सुगबुगाहट भी साफ दिखाई दी. भीड़ के बीच उनके भाषण में पुराने बिहार और आज के बिहार की तस्वीर का तुलनात्मक उल्लेख रहा, जिसने सभा को रोचक बना दिया.

रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, छपरा.