Advertisement

Begusarai : जदयू कहे टिकट पक्का, लोजपा बोले जनाधार पक्का!

बेगूसराय: मटिहानी विधानसभा में टिकट को लेकर सियासी रजाई खींचातानी शुरू हो गई है. एक तरफ़ जदयू के विधायक राजकुमार सिंह हैं, जो “सिटिंग-गेटिंग फॉर्मूला” का राग अलाप रहे हैं— मतलब “कुर्सी पर बैठे हैं, तो सीट भी हमारी ही होगी”. दूसरी तरफ़ लोजपा (रा.) की नेत्री इंदिरा देवी हैं, जिनका कहना है— “जदयू पहले ही हार चुकी, अब उनका टिकट मांगना वैसा ही है जैसे परीक्षा में फेल होकर रैंक मांगना!”

रविवार को इंदिरा देवी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सभी बोले— “दीदी, टिकट आप लीजिए, वोट हम दिलवाएँगे, बस सीट जदयू को मत जाने दीजिए!” पति बालमुकुंद सिंह बोले— “ये सीट लोजपा की है, और रहेगा भी… चाहे जदयू जितना जोर लगा ले.”

इंदिरा देवी ने साफ कहा— “अगर मटिहानी की सीट छोड़ी गई तो जनता का विश्वास टूटेगा.” यानि, टिकट की राजनीति अब भरोसे का सवाल बन चुकी है.

अब हालत यह है कि मटिहानी में चुनाव से पहले ही जनता को कॉमेडी शो देखने को मिल रहा है—
जदयू कहे: टिकट पक्का है!
लोजपा कहे: जदयू का कोई चांस ही नहीं!

मतलब राजनीति में सीट वही पाता है, जिसका जनाधार पक्का हो… और अभी तो मटिहानी में “टिकट टिकट” का खेल चल रहा है. जनता देख रही है और मुस्कुरा रही है.

रिपोर्ट: सुमित कुमार सिंह, बेगुसराय.