पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज पटना में “मिशन 2025 तेजस्वी संदेश रथ” का शुभारंभ किया. यह रथ पटना जिला राजद की ओर से निकाला गया और इसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से हुई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
Kishanganj : सरकार का निगरानी मॉडल या सिर्फ़ दिखावा?
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था लालू यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करना. रथ यात्रा में महिला नेताओं समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हैं, जो जनता तक राजद की योजनाओं और घोषणाओं की जानकारी पहुंचाएंगे.
Jamui : यह सड़क नहीं, जनता के टैक्स का बहता हुआ पैसा है?
राजद की ओर से बताया गया कि रथ यात्रा के दौरान जनता को सरकार बनने पर लागू की जाने वाली प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इनमें 200 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करना और अन्य कल्याणकारी घोषणाएं शामिल हैं.
Sheikhpura : भाजपा नेता पर गोलीकांड का आरोप… लेकिन घायल निकला कुख्यात अपराधी!
प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा, “तेजस्वी यादव ने जितनी भी योजनाओं की घोषणा की थी, उनमें से कई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्दबाजी में लागू कर दिया. यह रथ यात्रा जिले–जिले घूमकर जनता को बताएगी कि हमारी घोषणाओं को हमारी सरकार आने पर कैसे पूरा किया जाएगा.”
Bihar : इंजीनियर साहब या दौलत के सौदागर?
मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में नजर आए दो राजद विधायकों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पार्टी 78 विधायकों के साथ मजबूत है और कुछ विधायकों के अलग होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करेगी, क्योंकि सीट और संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Leave a Reply