Advertisement

Bihar : हद में नहीं है सरहद: मोतिहारी में उर्दू नोट्स व संदिग्ध सामान के 4 सूडानी और 1 बोलीवियाई नागरिक धराए!

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार विदेशियों में चार सुडानी और एक बोलीवियाई नागरिक शामिल हैं. इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, डायरी और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि ये नेपाल में हुए GEN-Z आंदोलन के दौरान जेल ब्रेक के बाद भारत में घुसे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और खुफिया एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.

Bihar : एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम! समस्तीपुर में युवक ने मोबाइल टावर से कूदकर दे दी जान!

जानकारी के अनुसार, बीती रात पांचों विदेशी नागरिक नेपाल के अगरवा बॉर्डर पार कर भारत में घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचे. वहां से वे बस पकड़कर पटना जाने वाले थे. बस में उनकी सीट पहले से बुक थी. सूचना मिलने पर घोड़ासहन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को पकड़ लिया. इस दौरान एसएसबी की टीम भी मौके पर मौजूद थी.

Politics : वैशाली में RJD समर्थकों ने PM मोदी की मां को गाली दी, वीडियो वायरल!

गिरफ्तार विदेशियों की पहचान सूडान के अब्दुल फितह, अहमद डफाल्ला, रमा सिद्दिकी, अली अब्दुल गफ्फार और बोलीविया के मिगुएल सोलानो चावेल के रूप में हुई. इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस के अनुसार, बॉर्डर एरिया में सक्रिय तस्कर गिरोह ने इन्हें 2–3 लाख रुपये लेकर भारत में घुसाया. यह गिरोह नेपाल से भारत में विदेशी नागरिकों की तस्करी करता है.

Bihar : मुजफ्फरपुर कांग्रेस भवन पर 7.42 लाख का बकाया! निगम ने नोटिस जारी किया, क्या होगी नीलामी?

पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इन विदेशी नागरिकों के भारत आने के मकसद और उनके पास मिले संदिग्ध सामान की जांच कर रही हैं. वहीं, छठे विदेशी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है. इस घटना ने मोतिहारी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.