मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जयपुर से सीतामढ़ी जा रही तेज रफ्तार बस अचानक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए.
Vaishali : मंत्री मंच पर, लेकिन जनता ने कर दी नारेबाजी!
घटना कोटवा थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ के पास हुई. बताया जाता है कि बस मोतिहारी होते हुए सीतामढ़ी की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया और वह एनएच पर ही पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए.
Nalanda : पंचाने और लोकाइन नदी ने छीनी दो परिवारों की खुशियां
इसी बीच कोटवा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकतर घायल यात्री सीतामढ़ी जिले के बताए जा रहे हैं.
Motihari : देश की शान बनी टारगेट – मोतिहारी में वंदे भारत पर पत्थरबाजी!
घायल राजू कुमार, जो सीतामढ़ी के रहने वाले हैं, ने बताया कि “हम लोग बस में सोए थे, तभी अचानक जोर का झटका लगा. नींद खुली तो देखा कि सभी लोग चोटिल हो गए हैं.” वहीं एक अन्य यात्री रामानंद पांडेय ने बताया कि “हादसे में मेरे हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. लगभग सभी यात्रियों को चोट लगी है.”
Bihar : 500 एकड़ चाय बागान से करोड़ों की बेनामी तक… दफ्तरी ग्रुप का काला सच!
फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के कारण एनएच-27 पर कुछ देर तक जाम भी लग गया था. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटाकर यातायात को सामान्य कराया.
रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.