मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बीती रात गैंगवार में दो अपराधियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान धनंजय गिरी (हरसिद्धि, भादा गिरि टोला) और उसके शागिर्द गुड्डू यादव के रूप में हुई है.
Sheohar : खेल और गर्व का संगम – हॉकी ट्रॉफी पहुँची शिवहर!
जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि का कुख्यात अपराधी सनोवर खान ने धनंजय को फोन कर संग्रामपुर बुलाया. धनंजय अपने शागिर्द गुड्डू यादव के साथ पल्सर बाइक से निकला. दरियापुर मठ के पास पहुंचते ही सनोवर खान ने उन पर गोली चलाई. गुड्डू यादव घटनास्थल पर ही मृत हो गया, जबकि धनंजय गिरी कुछ दूरी तय कर ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
Bihar : गया का पितृपक्ष मेला अब डिजिटल – एक क्लिक और हो जाएगा पिंडदान!
घटना की सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रवि कुमार समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस ने गोली का खोखा बरामद कर शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
Jamui : सांप काटने पर डॉक्टर की जगह तांत्रिक की एंट्री!
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सनोवर खान 25 हजार का ईनामी अपराधी है, जिसके घर की 2 महीने पहले कुर्की की गई थी. धनंजय गिरी कुछ हफ्ते पहले मर्डर केस में जेल से बेल पर बाहर आया था. पुलिस सनोवर खान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
ब्रजेश झा – मोतिहारी
Leave a Reply