Advertisement

Motihari : आकाशीय बिजली ने गिरने से 2 की मौत, 10 घायल, जानें कैसे बच सकते हैं आप!

मोतिहारी: जिले के कोटवा और हरसिद्धि क्षेत्रों में रविवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) ने भारी तबाही मचाई. इस हादसे में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दस अन्य लोग जख्मी हो गए. जख्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया गया.

Nalanda : भारत ने जापान को हराया! लेकिन असली स्टार कौन रहा?

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गोइठाहां गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय महादेव राय की मौत हो गई. महादेव राय, कृतपुर के रहने वाले थे और दही बेचने के लिए गोइठाहां गांव गए थे. वहीं, लौकरिया गांव में वज्रपात से एक बच्चे की मौत हुई और दो अन्य बच्चे जख्मी हुए. मृत बच्चे की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई.

Politics : अमरेंद्र को मिली बड़ी जिम्मेदारी! जनता और पार्टी के बीच पुल बनेंगे!

दूसरी ओर, कोटवा क्षेत्र की मच्छरगावां पंचायत, वार्ड नंबर 7, रोहुआ खास में भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मियों में रोशनी देवी, मनीषा कुमारी, अमरजीत दास, ऋषि कुमार, साजन कुमार और राकेश साह शामिल हैं.

Bagaha : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघीन की मौत से हड़कंप!

स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक तेज बारिश और गरज के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं हुईं. प्रशासन ने लोगों से चेतावनी जारी की है कि बारिश और तूफानी मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें.

Jamui : बकरी चोरी के आरोप में दो नाबालिग को खंभे में बांधकर पिटाई!

इस हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया कि मौसमी बदलाव और आकाशीय बिजली कितनी खतरनाक हो सकती है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.