Advertisement

Motihari : तस्करों का प्लान फेल, मोतिहारी पुलिस ने खेला सुपर स्ट्राइक!

मोतिहारी: महुआवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन करोड़ रुपये की कीमत वाली चरस की 4.6 किलो की बड़ी खेप बरामद की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Nalanda : बसपा ने कसी कमर, नालंदा की सातों सीटों पर प्रत्याशी तय!

रक्सौल के डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि नेपाल से चरस की खेप लाए जाने की गुप्त सूचना महुआवा थाना को मिली. वरीय अधिकारियों को जानकारी देने के बाद आदापुर-महुआवा सड़क पर सघन वाहन जांच की गई. इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें रोककर उनके बैग की तलाशी ली गई. तलाशी में आठ पैकेट में रखे चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ.

Politics : गाय का चारा तक चोरी? किशन रेड्डी ने कांग्रेस-राजद पर वार किया!

डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर आदापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनमें सिरिसिया कला के अरमान मियां और जमुनभार गांव के नाहिद देवान शामिल हैं. तस्कर चरस की खेप नेपाल के बीरगंज के कृष्ण कुमार से लेकर मुजफ्फरपुर में डिलीवरी देने जा रहे थे.

Politics : लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिहार-कर्नाटक विधान परिषद की साझा पहल!

यह कार्रवाई महुआवा और आदापुर थाना पुलिस की संयुक्त मेहनत और गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. डीएसपी ने कहा कि इस तरह के अपराधों पर पुलिस की नज़र सतत रहेगी और ऐसे तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Patna : प्यार, धोखा और खून – फुलवारी शरीफ में देवर की हत्या का खुलासा!

पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनसे जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह बरामदगी पूर्वी चंपारण जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.