मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात नकछेद टोला में एक युवक रितेश कुमार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी रितेश तुरंत घर पहुंचे, जहां परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया. चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया.
Nalanda : NH-20 पर ट्रक ने दो को कुचला! एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल!
घटना के अनुसार, रितेश अपनी नानी के घर से लौट रहे थे. उसी दौरान उन्हें घेरकर गोली मारी गई. उनकी मां सीमा देवी ने बताया कि रात में चंद्रग्रहण के कारण रितेश को घर बुलाया गया था. रितेश ने कहा कि वह नानी के घर खाना खा चुका है और लौट रहा है. लगभग 11 बजे अचानक रितेश ने आवाज़ लगाई, “माँ मुझे बचा लो,” और परिजन बाहर गए तो उसे खून से लथपथ पाया.
Aurangabad : बर्तन और जेवर साफ करने का झांसा, वृद्ध महिला बन गई शिकार!
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व रितेश का मेले में एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर यह गोलीकांड किया गया माना जा रहा है.
Kishanganj : PK के बयान पर RJD का जवाब, बिहार की राजनीति में नया मोड़!
नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिलने के दो घंटे के भीतर तीन टीमों द्वारा छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा गया. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
Ara : जैन समाज में उमड़ा आस्था का सैलाब, क्षमावाणी महापर्व पर हुआ भव्य आयोजन!
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटना युवा सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है. ऐसे मामलों में त्वरित पुलिस कार्रवाई और जांच बेहद महत्वपूर्ण है.
रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.