Advertisement

Munger : ब्लैकमेलिंग से तंग छात्रा ने दी जान… शिक्षा के मंदिर की शर्मनाक कहानी!

मुंगेर: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. कोचिंग संचालक की ब्लैकमेलिंग और अश्लील हरकतों से आजिज 20 वर्षीय छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.

Vaishali : पीपल के पेड़ से अचानक प्रकट हुए शनि देव!

घटना नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर मोहल्ले की है. रविवार को छात्रा ने अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों के बयान पर कोचिंग संचालक रवि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Saharsa : आग से घिरी स्कॉर्पियो… बचने की कोशिश में पदाधिकारी भी झुलसे!

परिजनों के अनुसार खुशी पढ़ाई में काफी तेज थी और बैचलर की छात्रा थी. मोहल्ले में ही मंशा मंदिर के पास उपेंद्र मंडल का पुत्र रवि ट्यूशन चलाता था. पढ़ाई के बहाने रवि ने छात्रा को अपने जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और उसकी फोटो व अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद वह लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता रहा.

Kaimur : गरीबों के 150 क्विंटल अनाज डीलर ने लिए डकार, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश!

छात्रा ने करीब तीन महीने पहले ट्यूशन जाना छोड़ दिया था, लेकिन रवि अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वह बार-बार छात्रा के मोबाइल पर फोटो और वीडियो भेजकर मानसिक दबाव डालता रहा. आखिरकार इसी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्रा ने रविवार को छत से कूदकर जान दे दी.

Bihar : पटना साहिब गुरुद्वारा के पास 4 गिरफ्तार, कमरे से बरामद हथियार और कारतूस!

घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. छात्रा की माँ ने बताया कि रवि उनकी बेटी और छोटे बेटे दोनों को धमकाता था. डर के कारण वे चुप रहे, लेकिन अब लगता है कि अगर पहले ही कार्रवाई कर दी जाती तो उनकी बेटी बच सकती थी.

Bihar : ट्रेन हादसा टला! फतुहा स्टेशन पर डिब्बे अलग, कोई हताहत नहीं!

एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर आरोपी रवि कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.