Advertisement

Bihar : मुजफ्फरपुर कांग्रेस भवन पर 7.42 लाख का बकाया! निगम ने नोटिस जारी किया, क्या होगी नीलामी?

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर के तिलक मैदान रोड स्थित कांग्रेस भवन की चल-अचल संपत्ति की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है. निगम के अनुसार, कांग्रेस भवन पर कुल 7 लाख 42 हजार 573 रुपए का होल्डिंग टैक्स बकाया है. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि 30 सितंबर तक राशि का भुगतान न होने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Politics : RJD में बवाल… रोहिणी ने RJD को अनफॉलो किया!

नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस भवन में दो होल्डिंग दर्ज हैं. पहला होल्डिंग संख्या 282/180 जिला कांग्रेस कमेटी के नाम पर है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक 1 लाख 91 हजार 763 रुपए का बकाया है. चालू वित्तीय वर्ष का 71 हजार 911 रुपए जोड़कर कुल 4 लाख 12 हजार 394 रुपए की डिमांड भेजी गई है. दूसरा होल्डिंग संख्या 272/179 मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी के नाम पर दर्ज है, जिसमें 2022-23 से 2024-25 तक का बकाया 1 लाख 73 हजार 404 रुपए और चालू वर्ष का 56 हजार 147 रुपए है. कुल मिलाकर इस होल्डिंग पर 3 लाख 30 हजार 179 रुपए का बकाया है.

Lakhisarai : मंच पर हुंकार, कुर्सियों पर सन्नाटा! क्या JDU ने भी छुट्टी ले ली?

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भुगतान में चूक होने की स्थिति में बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 158 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें ब्याज और दंड लगाने, संपत्ति कुर्क करने, नीलाम करने और बॉडी वारंट जारी करने जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं.

Politics : तेजप्रताप की चेतावनी: बहन की इज़्ज़त पर कोई हाथ डाले तो सुदर्शन चक्र चलेगा!

कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि टैक्स भुगतान के लिए पहले ही डिमांड ड्राफ्ट तैयार है. पार्टी की व्यस्तता के कारण राशि अभी जमा नहीं हो सकी है, लेकिन एक-दो दिन में नगर निगम में टैक्स जमा करा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी साल में पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर विरोधी साजिश रच रहे हैं.

Politics : चारा चोरों को चुनोगे या किसानों का मसीहा? नित्यानंद राय का महागठबंधन पर तंज!

इससे पहले भी जब अरविंद कुमार मुकुल जिला अध्यक्ष बने थे, तब कांग्रेस भवन पर बकाया टैक्स जमा किया गया था. इस बार भी पार्टी ने समय रहते भुगतान कर नीलामी और कानूनी कार्रवाई से बचने का भरोसा दिया है. मुजफ्फरपुर नगर निगम का यह कदम शहर में राजनीतिक और प्रशासनिक चर्चा का नया विषय बन गया है.