Advertisement

Muzaffarpur : देखते ही देखते धू-धू कर जल गई पिकअप, चालक ने कूदकर बचाई जान!

मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय सिनेमा पुल के पास शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बेला से बेतिया की ओर जा रही एक पिकअप वैन अचानक बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी. हादसे के समय गाड़ी पर पेट्रोल पंप का सामान लदा हुआ था. अचानक उठी लपटों को देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया.

Bagaha : कानून के रखवालों पर हमला… दरोगा लहूलुहान, हथियार भी छीन ले गए तस्कर!

जानकारी के मुताबिक, पिकअप जैसे ही संजय सिनेमा पुल के पास पहुंची, तभी वाहन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. चालक रोहित कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से छलांग लगाई और अपनी जान बचा ली. हालांकि, आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.

Kaimur : सड़क बनी श्मशान… एक पल की चूक से गई दो की जान!

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना अचानक हुई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. आग लगते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. सड़क पर भारी जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई.

Politics : बंद कमरे की सियासी डील… शाह-नीतीश ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला किया फाइनल!

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक पिकअप पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

Sheohar : शिवहर में इंसानियत शर्मसार… गूंगी महिला के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म!

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. पुलिस ने जाम को हटवाकर यातायात बहाल कराया.

Buxar : SDM कोर्ट में वकीलों का हंगामा… कानून की किताबें छूटीं, मुक्के-घूंसे चले!

प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या वाहन की तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, केवल वाहन पूरी तरह जल गया.

रिपोर्ट: आनंद सागर, मुजफ्फरपुर.