Advertisement

Nalanda : गणेश प्रतिमा हटाने पहुँची पुलिस… और भड़क गई भीड़!

नालंदा: जिले के बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया गांव में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया, जब पुलिस गणेश प्रतिमा को हटाने पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही ग्रामीण भड़क उठे और पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

Bihar : नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, मोतिहारी पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित!

बताया जाता है कि बनौलिया गांव में कई वर्षों से गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती रही है. लेकिन इस बार गांव के ही एक व्यक्ति ने जमीन पर अपना दावा करते हुए थाना में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच करने पहुंची और प्रतिमा हटाने की बात कही. इसके बाद ही माहौल बिगड़ गया.

Munger : हथियार, गैंग और साज़िश, लखीसराय का कुख्यात गैंग धराया!

प्रतिमा हटाने की बात सुनते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान एक जवान को चोट लग गई.

Politics : धोती उठाकर भागे मंत्री जी, जनता ने बनाया ‘भागम-भाग’ शो!

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रित किया गया. हालांकि गांव में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है.

Politics : नेताओं की जेब खाली – जनता की हंसी जारी!

घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यहां गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है, लेकिन इस बार अचानक रोक लगाना लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है.

Bihar : आतंकी अलर्ट के बीच बोधगया के महाबोधी मंदिर में गिरा ड्रोन, हडकंप!

आक्रोशित महिला सरिता देवी ने कहा कि हम लोग वर्षों से गणेश जी की प्रतिमा बैठाते आ रहे हैं, अचानक इस बार क्यों हटाने को कहा जा रहा है? यह हमारी धार्मिक भावनाओं पर चोट है. वहीं, विशाल कुमार नामक ग्रामीण का कहना है कि गांव में शांति से पूजा चल रही थी, लेकिन पुलिस जबरन प्रतिमा हटाने आई जिससे विवाद भड़क गया.

Politics : राजनीति संग धर्म का मेल – राहुल गांधी ने सीता मंदिर में की विशेष पूजा!

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.