नालंदा: नालंदा जिले से शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई है. इस्लामपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में तैनात ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य उत्प्रेरक (BCM) आशुतोष कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Crime : भैया जी गैंग की धमकी से कांपा ‘नवादा’- क्या बच पाएगा किशोर?
जानकारी के मुताबिक, आशुतोष कुमार आशा कार्यकर्ताओं की बहाली के नाम पर उम्मीदवारों से पैसों की मांग कर रहा था. पीड़ित महिला रशीदा प्रवीन से उसने 40 हजार रुपये रिश्वत लेने की डील तय की थी. जैसे ही वह रकम ले रहा था, तभी निगरानी विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी कर उसे पकड़ लिया.
Politics : वोटर अधिकार यात्रा या हॉट ड्रामा शो? मुंगेर में राहुल-तेजस्वी विरुद्ध हाय-हाय नारे!
गिरफ्तारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोग भी इस कार्रवाई को देखकर हैरान रह गए. फिलहाल निगरानी की टीम आरोपी BCM से गहन पूछताछ कर रही है. विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल है तथा अब तक कितने उम्मीदवारों से अवैध वसूली की गई है.
Bihar : गांधी मैदान से लाठीचार्ज तक – पटना में हड़ताल का हाल!
इस मामले में निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक श्याम बाबू ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई. BCM आशुतोष कुमार लंबे समय से आशा बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रहा था और उम्मीदवारों से मोटी रकम की मांग करता था. आज उसे रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Politics : गयाजी में मोदी बोले – कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ खड़े!
इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. ग्रामीणों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि गरीब तबके की महिलाओं से बहाली के नाम पर पैसे लेना बेहद शर्मनाक है. फिलहाल आरोपी BCM को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है.
Leave a Reply