Advertisement

Crime : भैया जी गैंग की धमकी से कांपा ‘नवादा’- क्या बच पाएगा किशोर?

“बिहार के नवादा से सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है… खेलने निकले एक किशोर का अपहरण कर लिया गया… और अब परिवार से 30 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। अपहरणकर्ताओं ने खुद को कुख्यात भैया जी गैंग बताया है और धमकी दी है कि चालाकी की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा…!”

Politics : वोटर अधिकार यात्रा या हॉट ड्रामा शो? मुंगेर में राहुल-तेजस्वी विरुद्ध हाय-हाय नारे!

नवादा: जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव से 14 वर्षीय किशोर के अपहरण का मामला सामने आया है. अपराधियों ने परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है.

Bihar : गांधी मैदान से लाठीचार्ज तक – पटना में हड़ताल का हाल!

जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह का बेटा सूरज कुमार उर्फ सुंदरम 19 अगस्त की शाम घर से खेलने निकला था. देर रात जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए. इसी बीच सुबह 4 बजे सूरज के मोबाइल से उसके बड़े भाई शुभम कुमार को मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि सूरज का अपहरण कर लिया गया है और 30 लाख की फिरौती देनी होगी.

Politics : गयाजी में मोदी बोले – कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ खड़े!

अपहरणकर्ताओं ने खुद को “भैया जी गैंग” से जुड़ा बताया और धमकी दी कि चालाकी करने पर लड़के की हत्या कर दी जाएगी. अपराधियों ने एक वीडियो भी भेजा है, जिसमें सूरज को पीटा जा रहा है.

Motihari : मोतिहारी गैंगवार: दो अपराधी ढेर, सनोवर खान फरार!

परिवार ने पुलिस को यह भी बताया कि सूरज का नाम पहले से ही साइबर क्राइम के एक केस में आया था और वह फिलहाल जमानत पर बाहर है. आशंका जताई जा रही है कि उसी मामले को लेकर गैंग ने यह अपहरण किया है.

Jamui : सांप काटने पर डॉक्टर की जगह तांत्रिक की एंट्री!

धमकी भरे मैसेज के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल है. पिता पवन सिंह ने वारसलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और किशोर की सुरक्षित बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *