वैशाली: जिले के बेलसर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय साइन में बुधवार को अजीब नज़ारा देखने को मिला. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए स्कूल में छुट्टी कर दी गई और बच्चों को समय से पहले घर भेज दिया गया. लेकिन कई छात्र-छात्राएं मैदान में ही घूमते नज़र आए.
Jamui : चैंबर ऑफ कॉमर्स में विवाद… किसकी होगी जीत, संगठन या सियासत?
दरअसल, विद्यालय परिसर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद थे. मंच से नेता जी बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षक बहाली और छात्राओं के लिए योजनाओं की चर्चा कर रहे थे. विडंबना यह रही कि जिस स्कूल में कार्यक्रम चल रहा था, वहीं के बच्चों की पढ़ाई उस दिन बाधित हो गई.
Vaishali : मां की आंखों का तारा… देश के लिए बलिदान हो गया!
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विद्यालय में सुबह 11 बजे ही छुट्टी कर दी गई. एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के आदेश पर स्कूल का ग्राउंड सम्मेलन के लिए उपलब्ध कराया गया. यहां न केवल राजनीतिक भाषण हुए, बल्कि कार्यकर्ताओं और मेहमानों के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई.
Lakhisarai : फुटबॉल–वॉलीबॉल–एथलेटिक्स… लखीसराय में खेलों का धमाका!
बच्चों को स्कूल से बाहर कर नेताजी की सभा सज गई और भविष्य की चर्चा करने वाला कोई नहीं था. अभिभावकों और ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ आखिर किस तरह का संदेश देता है.
Nalanda : कांग्रेस–राजद का एक सुर: अब बंटवारे की राजनीति नहीं चलेगी!
इस मामले पर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि विभाग की ओर से इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया था. अगर स्कूल में राजनीतिक सम्मेलन हुआ है तो यह स्थानीय स्तर पर लिया गया निर्णय है.
रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.