कैमूर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैमूर जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का निरीक्षण किया और भभुआ के पटेल कॉलेज मैदान में जनता से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 98 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 178 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
सभा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के माइक में तकनीकी खराबी आई, जिससे उनके संवाद में थोड़ी मुश्किलें आईं. वहीं, कुछ युवाओं ने “नीतीश कुमार मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक जनता को विकास की दिशा में सरकार की उपलब्धियां बताईं और कहा कि बिहार तेजी से उन्नति कर रहा है.
नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए पोशाक और साइकिल योजना, रोजगार सृजन और सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण का उल्लेख किया. साथ ही बिहार के हर घर तक बिजली पहुंचाने और सौर ऊर्जा से रोशनी उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया. मुंडेश्वरी मां के विकास कार्य, अधौरा में डिग्री कॉलेज और चैनपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू होगा.
Politics : नीतीश कुमार की यात्रा: चुनाव से पहले जनता के साथ आंखों-आंखों में संवाद!
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी राज पर भी तीखा प्रहार किया और बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 2006 से पहले बिहार में विकास के नाम पर कुछ नहीं था, लेकिन अब गांव-गली, नाली, रोड और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है.