Advertisement

Bihar : सीएम नीतीश की तबीयत खराब – करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास टला!

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण रविवार को राजधानी पटना में होने वाले उनके सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया. सीएम नीतीश आज कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ करने वाले थे. इनमें सबसे बड़ी योजना 328.52 करोड़ रुपये की बिजली आधुनिकीकरण परियोजना थी.

Ara : भीड़ बेकाबू, दिलों में बस गईं अक्षरा सिंह…!

सीएम का मुख्य कार्यक्रम पटना के डाकबंगला चौराहा पर होना तय था. निर्धारित समय दोपहर 3:30 बजे वे इस परियोजना का शिलान्यास करने वाले थे. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत करीब 600 किलोमीटर से अधिक बिजली तारों को भूमिगत (अंडरग्राउंड) किया जाएगा. साथ ही चार नए विद्युत उपकेंद्र भी बनाए जाएंगे. पहले चरण में डाक बंगला, फ्रेजर रोड, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड और एग्जीबिशन रोड जैसे प्रमुख इलाकों को शामिल किया गया है. काम को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है.

Kaimur : बिहार में शराब तस्करी का ‘VIP स्टाइल’!

जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान

सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम केवल बिजली परियोजना तक सीमित नहीं था. वे जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान (फेज-1) का भी शिलान्यास करने वाले थे. 387.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना के तहत दीघा से गांधी मैदान तक लगभग 7 किलोमीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा.

Bihar Election: Brahmapur Assembly Seat: किस दल से किसको मिलेगा टिकट? कौन भारी?

अन्य प्रमुख परियोजनाएँ

इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा कई और योजनाओं की नींव रखी जानी थी—

  • पटेल गोलंबर से अटल पथ: 196.80 करोड़ की लागत से सरपेंटाइन नाले पर भूमिगत नाले के साथ फोरलेन सड़क.
  • मंदिरी नाला संपर्क पथ: 52.28 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन सड़क का निर्माण, जिसे जेपी गंगा पथ से जोड़ा जाएगा.
  • सभ्यता द्वार से जुड़ी परियोजनाएँ: 59.68 करोड़ रुपये की लागत से बेहतर संपर्कता, पटना हाट और पार्किंग का निर्माण.

इन परियोजनाओं में मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, नितिन नवीन, बिजेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार, जीवेश कुमार और राजू कुमार सिंह भी शामिल होने वाले थे.

Politics : पूर्णिया की सड़कों पर इतिहास – राहुल-तेजस्वी की बुलेट राइड!

सीएम के स्वास्थ्य को लेकर अभी कोई विस्तृत आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि उनकी तबीयत में सुधार है और जल्द ही वे सामान्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *