Advertisement

Gopalganj : ऑनलाइन गेम की लत में युवक पहुंचा किडनी बेचने…!

गोपालगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सिरमाई गांव का रहने वाला सुजीत कुमार ऑनलाइन गेम की लत में दो लाख रुपये हार बैठा. कर्ज चुकाने के लिए वह गोपालगंज के एक निजी क्लीनिक पहुंचा और डॉक्टर से अपनी किडनी बेचने की बात कह डाली.

Kaimur : कांग्रेस और भाजपा के झूठे वादे अब खत्म, आकाश आनंद बोले- बसपा ही विकल्प!

सुजीत शादी-ब्याह में वीडियोग्राफी का काम करता है. बताया जाता है कि उसने पहली बार 10 हजार रुपये लगाकर 30 हजार रुपये जीते. यहीं से उसे ऑनलाइन गेम का नशा चढ़ गया. जल्दी अमीर बनने की चाह में वह लगातार पैसे लगाने लगा. इसी बीच उसके मामा ने मोटरसाइकिल खरीदने के लिए दो लाख रुपये दिए, लेकिन उसने पूरा पैसा गेम में दांव पर लगा दिया. हारने के बाद उसके ऊपर कर्ज का बोझ आ गया.

Bihar : नेपाल में तीसरे दिन भी हिंसा, प्रचंड की बेटी के घर से शव बरामद, सुप्रीम कोर्ट में आग, 25 हजार फाइलें खाक!

कर्ज चुकाने के दबाव में वह गोपालगंज भाग आया और डॉक्टर से कहा – “साहब मेरी किडनी खरीद लीजिए, मुझे दो लाख रुपये चाहिए.” डॉक्टर ने कारण पूछा तो सुजीत ने अपनी पूरी आपबीती सुना दी.

Bihar : नीतीश के बाद जदयू का नया चेहरा? निशांत कुमार की चर्चा तेज!

डॉक्टर ने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी. मौके पर लोग पहुंचे और सुजीत को समझाया. बाद में उसके परिवार वालों को बुलाया गया. मां और रिश्तेदार उसे लेकर वापस घर चले गए.

Bihar : पटना में TRE-3 कैंडिडेट्स ने सड़क पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज किया!

यह घटना ऑनलाइन गेमिंग के खतरनाक असर और उसकी लत से होने वाले सामाजिक व मानसिक नुकसान की बड़ी चेतावनी है.

रिपोर्ट: अनुज पांडेय, गोपालगंज.