Advertisement

Politics : तेजस्वी पर पप्पू का दिल आया… राहुल गांधी गवाह बने!

पटना: राजनीति में कभी-कभी दोस्ती और दुश्मनी का खेल ऐसा होता है कि लोग सिर पकड़ कर सोचते रह जाते हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला बिहार के सांसद पप्पू यादव के साथ. कल तक जो तेजस्वी यादव के साथ अनबन में थे, आज वही राहुल गांधी के सामने तेजस्वी की तारीफों का मेला लगा रहे थे.

Politics : अगली बार विधायक रहूँ या न रहूँ… शिलान्यास तो कर दूँ!

सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को “जननायक” कहा और उनकी तारीफ करते-करते खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी में है बदलाव की बहार, जो बिहार के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा. पप्पू यादव की बातों से साफ था कि उनकी राजनीति में दोस्ती और आलोचना का स्विच बड़ा फास्ट चलता है – कभी लाल झंडा, कभी हरा झंडा.

Crime : पटना में बालू माफिया-पुलिस मुठभेड़, AK-47 से दनादन फायरिंग, 4 बदमाश गिरफ्तार!

राजनीतिक हलकों में यह चर्चा गरम है कि पप्पू यादव ने यह बड़ा दिल दिखाया या यादवों की राजनीति से कुछ कदम पीछे हट गए. पर जनता के लिए यह सिरफिरा ड्रामा नहीं, बल्कि मनोरंजन का तड़का है. और जब राहुल गांधी सामने हों, तो पप्पू यादव ने जैसे ही तेजस्वी की तारीफ शुरू की, वहां मौजूद लोग हँसी रोक नहीं पाए.

Politics : सरकार के लालच में खोया विधायक, अब जनता लगा रही है ‘लापता’ का पोस्टर!

राजनीति का सच यही है – कभी झगड़ा, कभी दोस्ती, और हमेशा ह्यूमर का तड़का. पप्पू यादव ने यह साबित कर दिया कि दोस्ती में कभी-कभी दूरी भी जरूरी होती है, लेकिन अवसर और सही मंच मिलते ही तारीफों की बारिश कर देना भी कोई कम कला नहीं.

Politics : अगली बार विधायक रहूँ या न रहूँ… शिलान्यास तो कर दूँ!

पप्पू यादव की दोस्ती का यह नया मोड़ बताता है कि राजनीति सिर्फ सत्ता का खेल नहीं, बल्कि कभी-कभी हंसी और चुटकिलों का भी मैदान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *