Advertisement

Patna : पटना में 4 नई सड़कें! अब ट्रैफिक और जलजमाव दोनों को कहो बाय-बाय!

पटना: पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नितिन नवीन ने शुक्रवार को राजधानी के चार पथों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर वार्ड 27 के पार्षद और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी और यात्रा अधिक सहज एवं सुरक्षित होगी.

Politics : X पर राहुल ने लिखा, गया ने दिखाया जादू—एक घर में पूरा गांव!

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 27 में शिव मंदिर गली से ललन शर्मा के मकान तक 24.82 लाख की लागत से नाला और पीसीसी पथ, यदुनन्दन जी के मकान से सतघरवा तक 17.56 लाख का पथ, संत पाल स्कूल से अजी स्कूटर तक 13.98 लाख का पथ और चिना कोठी मुन्ना सिंह के मकान से चिना कोठी पुल तक 48.22 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा.

Motihari : भाभी के इश्क़ में… भाई ने भाई को गोली मार दी!

वहीं, राज्य स्तर पर 120 करोड़ की लागत से 7 जिलों में 8 पथ और 1 पुल का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है. इसमें नरकटिया बाजार में नाला निर्माण, रक्सौल-आदापुर-छौरादानों-केनाल पथ में हार्ड सोल्डरिंग, पकड़ीदयाल-सिरहा-मधुबन-मीनापुर पथ का चौड़ीकरण, दरभंगा के अललपट्टी से गंज भाया भैरवपट्टी तक पथ का चौड़ीकरण, मधुबनी के आर.के. कॉलेज से भुवना उद्यान भाया किशोर लाल चौक तक पथ एवं नाला निर्माण, लखीसराय में सोमे नदी से हलसी तरहरी पथ का निर्माण, भागलपुर के डोमनिया चौक से बाबूपुर भाया बाखरपुर पथ एवं उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण और पूर्णियाँ में एनएच-107 से काझी पथ का चौड़ीकरण शामिल हैं.

Jamui : मां को गाली दोगे तो चुप नहीं बैठेगा बिहार, राहुल-तेजस्वी का पुतला जला!

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन परियोजनाओं से नगर व ग्रामीण इलाकों में यातायात सुगम होगा, समय और ईंधन की बचत होगी, और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान डिवाइडर, अंडरग्राउंड केबलिंग और स्ट्रीट लाइटिंग भी स्थापित की जाएगी.

Sheohar : एनडीए सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़े ऐसे… जैसे वोट नहीं, WWE का बेल्ट जीतने निकले हों!

विगत एक महीने में मंत्री नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत कुल 30 से अधिक पथों का शिलान्यास किया है, जिनकी कुल लागत लगभग 15 करोड़ रुपए है. इन परियोजनाओं से पटना के शहरी विकास को नई दिशा मिलेगी और नागरिकों की सुविधा में वृद्धि होगी.

रिपोर्ट: शैलेन्द्र पांडेय, पटना.