पटना: पटना में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. पटना-गया रेल खंड के पोठाही हॉल्ट के पास सुबोध कुमार (19) और लवली कुमारी (16) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. दोनों शव कई टुकड़ों में बंटे थे, जिसमें सिर, गर्दन और पैर अलग-अलग पाए गए.
Bihar : पाक हैंडल से चैलेंज: 12 सितंबर शाम 4 बजे बिहार में धमाका… रोक सको तो रोक लो!
पुलिस के अनुसार, दोनों की हत्या रात में की गई और सुबह शव ट्रैक पर फेंक दिए गए. यह हत्या परिवार द्वारा विरोध किए जाने वाले प्रेम संबंध की वजह से हुई बताई जा रही है. मसौढ़ी SDPO कन्हैया सिंह ने बताया कि मामले में एक दोस्त भी लापता है, जिसने दोनों की मदद की थी.
Politics : सिर्फ जुमलेबाजी से नहीं चलेगा बिहार – तेजस्वी का BJP-JDU पर हमला!
जांच में पता चला कि दोनों 6 सितंबर को घर से भाग गए थे और पटना के रामकृष्ण नगर में किराए के मकान में रह रहे थे. लड़की के परिवार ने 7 सितंबर को अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. 11 सितंबर को परिवार को मकान का पता चला और उसी रात हत्या की गई.
लवली की दादी लीला कुमारी ने बताया कि 6 सितंबर की रात, सुबोध और अन्य दो युवकों ने पोती को जबरन बाइक पर बैठा लिया. उन्होंने धमकी दी कि चुप नहीं हुए तो गोली मार देंगे.
Politics : एगो पियरकी फ्रॉक वाली आइल… प्यार में फसावे! सुनिए विधायक का भोजपुरिया अंदाज!
पुलिस ने कहा कि शरीर पर हमले के निशान हैं और यह मामला स्पष्ट रूप से ऑनर किलिंग का प्रतीक है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.
रेलवे और बिहार पुलिस पूरे इलाके में जांच कर रही हैं. मामला जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, नई जानकारी सामने आएगी.

कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.