Advertisement

Bihar : सरकारी अफसर या संपत्ति का किंग? इंजीनियर विनोद राय के ठिकानों पर EOU का छापा!

पटना/समस्तीपुर: बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के तीन ठिकानों पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. कार्रवाई के तहत सबसे पहले समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के खरहिया गांव में उनके पुश्तैनी घर पर रेड की गई. इसके बाद टीम ने समस्तीपुर के टाउन थाना अंतर्गत आदर्श नगर सेक्टर 4 स्थित घर और पटना के भूतनाथ रोड स्थित आवास पर दबिश दी.

Bihar : शिक्षा विभाग के अफसर वीरेंद्र नारायण के 3 ठिकानों पर SVU रेड, कैश और करोड़ों की संपत्ति बरामद!

EOU की जांच टीम ने छापेमारी के दौरान घर से मिले जले हुए नोटों के स्रोत और संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी. इससे पहले, 22 अगस्त को पटना के भूतनाथ रोड स्थित आवास पर EOU ने छापेमारी की थी, जिसमें टीम ने 52 लाख रुपए कैश बरामद किए थे.

Vaishali : तेजस्वी को चुनौती देने वाले… निर्दलीय उम्मीदवार बनने से पहले मारे गए आला राय!

सूत्रों के अनुसार, इस दौरान इंजीनियर के परिवार ने 500 रुपए के नोट जलाकर नाली में बहाने की कोशिश की थी. 52 लाख में से 12 लाख 50 हजार रुपए जले हुए नोट थे. इसके अलावा, टीम को उनके घर से बीमा पॉलिसी, जमीन और मकान के कागजात, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, 26 लाख के गहने, इनोवा और क्रेटा गाड़ी, और पानी की टंकी में छिपाए 39.5 लाख रुपए भी मिले.

Nalanda : नेपाल हिंसा में फंसे बिहारशरीफ के 7 युवक… 3 लापता, 4 लॉज में छिपकर गुज़ार रहे दिन!

EOU ने प्रारंभिक जांच में पाया कि उनके पास करीब 20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. इस कार्रवाई के बाद विनोद कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनकी पत्नी बबली राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

Motihari : नेपाल जेल ब्रेक: भारत-नेपाल सीमा से फरार 5 कैदी दबोचे गए!

विनोद कुमार राय समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के खरहिया गांव के मूल निवासी हैं. उन्हें लोग टीका लाल के नाम से भी जानते हैं. बीते कई वर्षों में उन्होंने गांव और शहर में कई आलीशान मकान, गोदाम, पेट्रोल पंप और अन्य संपत्तियां अर्जित की हैं.

Politics : डिप्टी सीएम का गढ़ हिला सकते हैं लक्ष्मण साव…लखीसराय का चुनावी संग्राम शुरू!

इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. EOU की टीम लगातार तीनों ठिकानों पर जांच कर रही है और सभी दस्तावेज़, कैश और संपत्ति की वैधता की पुष्टि कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने तक यह कार्रवाई जारी रहेगी.

Bihar : पटना में कारोबारी की हत्या…समस्तीपुर में 2 लोग गोली से घायल…बिहार दहला!

बहरहाल, बिहार में यह मामला भ्रष्टाचार और संपत्ति अर्जन की जांच के रूप में सुर्खियों में बना हुआ है.

रिपोर्ट: रमेश शंकर, समस्तीपुर.