Advertisement

Politics : नीतीश का पिंडदान और मोदी का विकास – विपक्ष बोले: ये क्या तमाशा है!

पटना/गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार सुबह 11 बजे गया पहुंचे. वे मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और 13,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

Bihar : गया का पितृपक्ष मेला अब डिजिटल – एक क्लिक और हो जाएगा पिंडदान!

पीएम के आगमन से पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया मंच X पर वीडियो पोस्ट कर हमला बोला. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं.”

Munger : सुरक्षा के बीच हुआ रोड शो, जनता ने दिखाया जबरदस्त उत्साह!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी तंज कसा और लिखा, “आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान! प्रधानमंत्री जी बिना हड्डी की जुबान से झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह इन पहाड़ों को तोड़ देगी. 11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार का हिसाब दीजिए.”

Motihari : मोतिहारी गैंगवार: दो अपराधी ढेर, सनोवर खान फरार!

गया की रैली के बाद पीएम मोदी बेगूसराय में बने एशिया के दूसरे सबसे चौड़े 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह पुल गंगा नदी पर बना है और उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा. इसके अलावा बक्सर थर्मल पावर प्लांट समेत कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा.

Sheohar : खेल और गर्व का संगम – हॉकी ट्रॉफी पहुँची शिवहर!

पीएम मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान सहित एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

Rohtas : सवालों से बचने के लिए मंत्री जी का अनोखा तरीका!

केंद्र सरकार इसे बिहार के विकास की बड़ी सौगात के रूप में पेश कर रही है, जबकि विपक्ष इसे चुनावी वर्ष में राजनीतिक प्रचार बता रहा है. गया से लेकर बेगूसराय तक पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *