Advertisement

Lakhisarai : विधायक प्रहलाद यादव के बड़े बेटे का निधन, सदमे में तबीयत बिगड़ी!

लखीसराय: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व राजद विधायक प्रहलाद यादव के बड़े पुत्र विनय कुमार का मंगलवार को असामयिक निधन हो गया. इस हृदयविदारक समाचार से पूरा परिवार शोक में डूब गया. जैसे ही विधायक प्रहलाद यादव को पुत्र की मौत की सूचना मिली, वे बेसुध हो गए और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें तुरंत पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

Politics : सामाजिक न्याय पार्टी ने जमुई में दिखाया दम… परी पासवान ने खुद सिकंदरा से चुनाव लड़ने का किया ऐलान!

विनय कुमार एक सौम्य, मिलनसार और सामाजिक कार्यों में सक्रिय युवक थे. वे न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत माने जाते थे. उनकी असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. आम जनता, राजनीतिक कार्यकर्ता और शुभचिंतक बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक आवास पर पहुंच रहे हैं. परिजनों के अनुसार, विनय की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि इतनी जल्दी वे दुनिया छोड़ देंगे.

Bihar : 10 दिन का नवरात्र शुरू… पटना के पटन देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़!

इस दुखद घटना से विधायक प्रहलाद यादव पूरी तरह टूट गए हैं. परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बेटे की मौत का गहरा आघात उन्हें emotionally और physically दोनों रूप से प्रभावित कर गया है.

Politics : बिहार बदलाव यात्रा में शक्ति प्रदर्शन… डॉ. तारा श्वेता के 5 बड़े संकल्प जनता को दी ऊर्जा!

गौरतलब है कि प्रहलाद यादव 2024 में राजद से दूरी बनाते हुए भाजपा के करीब आ गए थे. बिहार विधान सभा में एनडीए सरकार के विश्वास मत के दौरान वे भाजपा विधायकों के साथ गैलरी में नजर आए थे, जिसे राजद के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना गया था. इस घटना के बाद से ही वे राजनीतिक हलकों में चर्चा में थे.

Politics : तेजस्वी के दावा पर चिराग का कटाक्ष, NDA में एकजुटता का दावा!

फिलहाल उनका पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. इलाके के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पहुंच रहे हैं. क्षेत्र की जनता उनके पुत्र विनय कुमार की आत्मा की शांति और प्रहलाद यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रही है.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.