Advertisement

Purnea : लड़की की हत्या, भाई पर शक… लेकिन पिता ने पलट दी कहानी!

पूर्णिया: जिले से आई यह खबर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. मधुबनी थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर सोमवार की देर शाम गोली चली और देखते ही देखते एक लड़की ज़िंदगी की जंग हार गई. मृतका का नाम छोटी बताया जा रहा है.

Bihar : किऊल में पटरी से उतरी मालगाड़ी… बड़ा हादसा टला?

चश्मदीदों के मुताबिक, गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की का खुद का भाई था. चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और इसी वजह से यह कदम उठाया गया. लेकिन ट्विस्ट यह है कि लड़की के पिता ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है, मैं उस वक्त घर पर नहीं था, मुझे नहीं पता गोली किसने चलाई. यह सब पुलिस जांच में ही साफ होगा.

Muzaffarpur : “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो.”…बेटी जनने पर महिला को घर से निकाला!

घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी और इलाके में सनसनी मच गई. थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा दिए हैं. वहीं, पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

Nalanda : NH-20 पर ट्रक ने दो को कुचला! एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल!

तो क्या यह मामला वाकई ऑनर किलिंग है? या फिर इसके पीछे कोई और रहस्य छिपा है? छोटे से कस्बे में घटी यह वारदात अब पूरे जिले की चर्चा का विषय बन गई है. पुलिस की तफ्तीश से ही यह राज खुलेगा कि ‘छोटी’ की मौत महज़ प्रेम प्रसंग का नतीजा है या कहानी में कुछ और भी है.

रिपोर्ट: राजा झा, पूर्णिया.