Advertisement

Politics : राहुल पर वार, तेजस्वी पर तंज… NDA नेताओं ने मुंगेर से भरी चुनावी हुंकार!

मुंगेर: मुंगेर के नगर भवन में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सांसद रामकृपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के “225 सीट जीतने” के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दोहराया.

Politics : आज़ादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस की CWC बैठक! 76 सीटों पर दांव, राजद से टकराव की आहट… प्रियंका की सभा बनेगी मास्टरस्ट्रोक?

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देंगे. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. राहुल ने कहा था कि “GEN-Z लोकतंत्र की रक्षा करेगा”. इस पर पांडे ने पलटवार करते हुए कहा, राहुल गांधी अटपटे बयान देने के लिए जाने जाते हैं. यह बयान भी अनुचित है और उनकी अपरिपक्व सोच को दिखाता है.

Bihar : पिकनिक और परिवारवाद पर डिप्टी CM का विवादित बयान!

तेजस्वी यादव द्वारा हाल ही में कलम बांटने की योजना पर भी मंगल पांडे ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, जनता ने राजद के शासनकाल को देखा है. उस दौर की सच्चाई लोग नहीं भूले हैं. अब चाहे कलम बांटे या भाषण दें, जनता सब जानती है.

Aurangabad : सिविल सरजन के निजी क्लिनिक में तीन मौतें… मुआवजे का चेक भी निकला फर्जी!

वहीं, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा पर हमला बोलते हुए इसे “घुसपैठियों को बचाने की यात्रा” करार दिया. उन्होंने कहा, एनडीए सरकार कभी भी घुसपैठियों को आने की इजाजत नहीं देगी. घुसपैठिए हमारे देश और बिहार में आकर जनता का हक, अन्न और रोजगार छीनना चाहते हैं. लेकिन हमारी सरकार इसका डटकर विरोध करेगी.

Bihar : विधवा ने झाझा के सहायक थानाध्यक्ष पर यौन शोषण और धमकी का लगाया आरोप!

कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जनता के बीच मजबूती से जाने का आह्वान किया और विपक्ष पर वंशवाद, भ्रष्टाचार और घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.