मोतिहारी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले में प्रवेश कर गई. सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण की सीमा पर स्थित ढाका प्रखंड के फुलवरिया पुल से राहुल गांधी का काफिला जिले में दाखिल हुआ. इस दौरान उनका स्वागत महागठबंधन के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ किया.
Vaishali : टैक्स भरने वाला शख्स बना ‘मृत मतदाता’!
राहुल गांधी खुले जीप में यात्रा कर रहे थे. जीप की आगे वाली सीट पर राहुल बैठे थे, जबकि बीच वाली सीट पर तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मौजूद थे. यात्रा के प्रवेश को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.
Sheikhpura : बिच्छी और “शिवम” नाम का टैटू…कौन था ये युवक, सुसाइड या रेल हादसा?
जिले में प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी ने सबसे पहले सीता जी की जन्मस्थली पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ बिहार के विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे.
जिल्ले इलाही बने बेशर्म तंत्र से सुभाष मांझी की लाश के झकझोर देने वाले सवाल !
हालांकि, सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें नुक्कड़ सभा को संबोधित करना था, लेकिन सुरक्षा दृष्टिकोण से यह रद्द कर दिया गया. इसके बजाय वह सीधे ढाका सिटी सेंटर हॉल पहुंचे, जहां काफी संख्या में समर्थक पहले से उनका इंतजार कर रहे थे.
Bhagalpur : विकास की असल तस्वीर — कफ़न के लिए भी तरस गई गरीब विधवा।
राहुल गांधी ने इस दौरान बाइक रैली और नुक्कड़ सभा जैसी गतिविधियों से दूरी बनाए रखी. कार्यक्रम स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
Motihari : प्रेमजाल, अपहरण और बुर्का का खेल… नेपाल पहुंचने से पहले ही हुआ पर्दाफाश!
पूर्वी चंपारण जिले में राहुल गांधी की यात्रा से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. वहीं, उनके सीता जन्मस्थली पहुंचकर पूजा-अर्चना करने से धार्मिक और राजनीतिक दोनों संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है.
रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.