नालंदा: त्योहारों पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने बड़ा धमाका किया है. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक नई सौगात दी है. अब राजगीर से सीधे दिल्ली के आनंद विहार तक पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दौड़ेगी.
Gopalganj : पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से एक तस्कर गिरफ्तार!
यह खास ट्रेन 26 सितंबर से लेकर 28 नवंबर तक चलेगी और हर शुक्रवार को ही यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी. मतलब त्योहारों में वेटिंग लिस्ट से जूझने वाले हज़ारों लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
Sheohar : बेटी के साथ पिता की दरिंदगी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी!
राजगीर से यह ट्रेन शुक्रवार रात 11:30 बजे खुलेगी, पटना होकर गुज़रेगी और शनिवार शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में आनंद विहार से ट्रेन शुक्रवार रात 12:20 बजे खुलेगी और शनिवार रात तक वापस राजगीर पहुंच जाएगी.
Madhubani Assembly: किस दल से किसको टिकट, जीतेगा कौन?
ट्रेन का रूट भी बेहद अहम रखा गया है. यह बिहारशरीफ, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज होते हुए आनंद विहार जाएगी.
Gopalganj : किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार युवकों पर पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी!
रेलवे ने कोचों की खास व्यवस्था भी की है. इस ट्रेन में चार जनरल बोगियों के साथ-साथ स्लीपर और एसी कोच उपलब्ध होंगे. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें तत्काल टिकट की सुविधा नहीं मिलेगी.
Harnaut Assembly: किस दल से टिकट किसको, ग्राउंड पर मजबूत कौन?
आरक्षण पहले से शुरू हो चुका है और यात्री टिकट काउंटर या ऑनलाइन आसानी से बुकिंग करा सकते हैं. त्योहारों में बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग को देखते हुए यह ट्रेन यात्रियों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है.
Munger : चौथी बार उफान पर गंगा… मुंगेर में बाढ़ का खतरा मंडराया!
त्योहारों में घर जाने की जल्दी और भीड़भाड़ के बीच यह खबर बिहार और दिल्ली के यात्रियों के लिए सबसे बड़ी राहत है. रेलवे का यह कदम इस बार का सफ़र थोड़ा आसान और खास बना देगा.

कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.