रोहतास: जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. डेहरी-तिलौथू एनएच-2सी मुख्य मार्ग पर बुढ़ा-बूढ़ी के पास ट्रक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
Gopalganj : मेले देखने गए सिवान के युवक को चाकू मारकर हत्या!
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह लगभग 7 बजे ई-रिक्शा चालक चितरंजन कुमार उर्फ अंशु (22 वर्ष) अपनी बहन और बच्चों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चालक चितरंजन, उसकी भांजी सोनाक्षी कुमारी (8 वर्ष) और भांजा आयुष राज (6 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.
Nalanda : हरनौत में निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा… आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे!
हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला सुनीता कुमारी (28 वर्ष) को स्थानीय लोगों की मदद से सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
Vaishali : पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध के घर छापेमारी! पिस्टल, राइफल और लाखों रुपये बरामद!
घटना की सूचना मिलते ही तिलौथू थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ई-रिक्शा हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
Bihar : दरभंगा में BPSC शिक्षिका पुष्पा कुमारी की हत्या! पिता ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप!
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया, तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने बताया कि परिवार का पूरा जीवन इस हादसे से बदल गया है और उन्हें बड़ी क्षति हुई है. यह दर्दनाक हादसा इलाके में शोक की लहर फैलाने वाला है.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचने की अपील की है.
रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.