Advertisement

Nalanda : राजगीर में प्रशांत किशोर का जलवा! जनता बोली—नीतीश हटाओ, नया बिहार बनाओ!

नालंदा: जिले के राजगीर विधानसभा क्षेत्र में जनसूरज की बदलाव सभा ने सियासत की जमीन हिला दी. इस सभा में पहुंचे जनसूरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का स्वागत हज़ारों लोगों ने किया. भीड़ में महिला, युवा, बुजुर्ग, बच्चे और यहां तक कि मासूम बछड़े तक शामिल थे, जिन्होंने बदलाव की गवाही दी.

Supaul :UP पुलिस के फैसले से भड़के मुस्लिम युवा, सुपौल में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन!

सभा में जनसूरज महिला जिला अध्यक्ष पूनम सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि हर टेबल पर घूस देना पड़ता है और ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि पिछले 35 साल से जनता ठगी का शिकार रही है और इस बार दिसंबर में नालंदा ही नहीं, पूरे बिहार में बदलाव निश्चित है.

Gayaji : धर्म से चुनाव तक… शंकराचार्य के एक बयान ने बिहार में मचाई हलचल!

जनसूरज कार्यकर्ता पिंकी कुमारी ने कहा कि वे प्रशांत किशोर के लिए नहीं, बल्कि बदलाव के लिए खड़े हैं. बिहार में शिक्षा और रोजगार की हालत बिगड़ी हुई है, जिससे पलायन बढ़ा है. अबकी बार जनता को ईमानदार व्यवस्था चाहिए.

Lakhisarai : अमृत काल में भी इंतज़ार… कब मिलेगा आदिवासी समाज को असली विकास? डीएम का बड़ा ऐलान!

सभा में सातवीं कक्षा की छात्रा रिया कुमारी ने मंच से कहा, “मेरी उम्र वोट देने की नहीं है, लेकिन मैं दादाजी के साथ आई हूं. बिहार में अच्छे टीचर नहीं हैं, शिक्षा बचाने के लिए सरकार बदलनी होगी.”

Bihar : किसानों की पहचान पर हमला! नरसिंहपुर का रेलवे हाल्ट बन गया ‘अमावां’!

स्थानीय महिला सुनीता देवी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गरीबों की सुनवाई नहीं होती और ब्लॉक में काम करवाने के लिए बिना पैसा देने काम नहीं होता. उन्होंने स्पष्ट किया कि अबकी बार नीतीश और उनके विधायक को हटाना ही पड़ेगा.

Bihar : गया जी में पितृपक्ष मेले का अंतिम दिन, अक्षय भट्ट पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान!

सभा के अंत में जनता ने एक स्वर में संकल्प लिया कि बदलाव अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि जनक्रांति बन चुका है. इस सभा ने राजगीर विधानसभा में बदलाव की हवा और जनता की दृढ़ इच्छाशक्ति का साफ संदेश दिया.

रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.