Advertisement

Rohtas : बिक्रमगंज में चोरी का बड़ा खुलासा! तीन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार!

रोहतास: बिक्रमगंज और आसपास के थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल और उसके पार्ट्स के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 25 सितंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

Politics : अशोक चौधरी ने कहा — प्रशांत किशोर मेरे या पत्नी की एक भी छिपी जमीन साबित कर दे, मैं उनकी गुलामी को तैयार!

जानकारी के अनुसार, विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धावा पुल के पास छापेमारी के दौरान संझौली थाना कांड संख्या–175/25 में चोरी हुई होंडा साइन मोटरसाइकिल (BR24W–0859) के साथ अमन कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि बाइक उसे अजय चौधरी ने दी थी, जिसे प्रकाश कुमार के गैरेज (धनगाई रोड) में बेच दिया गया.

Bhagalpur : विश्वविद्यालय में पुन: हिंसक झड़प, लालू यादव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!

इसके बाद हसनबाजार थाना ने पहले ही अजय चौधरी को कांड संख्या–104/25 में गिरफ्तार कर लिया था. अजय के बयान के आधार पर पुलिस ने गैरेज मालिक प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से हीरो स्प्लेंडर प्लस (BR03Y–8726) के पार्ट्स बरामद किए.

Nalanda : नवरात्र में सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं पूजा, मां आशापुरी मंदिर की अनोखी परंपरा!

प्रकाश की निशानदेही पर पुलिस ने रवि कुमार उर्फ रविशंकर कुमार को भी उसके घर से चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स सहित गिरफ्तार किया.

Gopalganj : इंटर छात्र स्कूल से बाहर निकलते ही बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती!

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों ने छापामारी दल की त्वरित और कुशल कार्रवाई की सराहना की है.

रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.