Advertisement

Rohtas : प्यार या क़त्ल? लव स्टोरी बनी जनाज़ा!

रोहतास: जिले के सासाराम में सोमवार को प्रेम प्रसंग एक खौफनाक वारदात में बदल गया. दलेलगंज मोहल्ला निवासी उमेश शर्मा की 24 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी और गोला रोड निवासी जैकी कुमार (पुत्र पारसनाथ) के बीच चल रहे विवाद ने बैंकेट हॉल में जानलेवा रूप ले लिया.

Kaimur : चुनाव से पहले ‘वोटर मर्डर’!

जानकारी के मुताबिक, दोनों सोमवार दोपहर एक निजी बैंकेट हॉल पहुंचे थे. बातचीत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में जैकी ने पिस्टल निकालकर काजल के सिर और सीने पर गोली दाग दी. घायल काजल चीखते हुए बाहर भागी तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गुस्साए जैकी ने लोगों को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की और फिर कमरे में लौटकर खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Vaishali : साइकिल नसीब नहीं… और आज बुलेट पर घमंड? शाहनवाज हुसैन का तंज!

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल काजल को सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

Bihar : सरकारी नौकरी से पेट नहीं भरा, रिश्वत बन गई ‘आमदनी’!

परिजनों के अनुसार, काजल की शादी तय हो चुकी थी और जल्द ही विवाह होना था. लेकिन जैकी उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. परिजनों का आरोप है कि वह लगातार धमकी देता था—”अगर काजल उसकी नहीं हुई तो वह किसी और की भी नहीं होने देगा.”

Begusarai : कैदी फरार और पुलिस बेबस!

घटनास्थल से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद कर जांच शुरू कर दी है. वारदात से दोनों परिवारों में मातम छा गया है और इलाके में दहशत का माहौल है. यह सनसनीखेज घटना “इश्क और जुनून” के उस खतरनाक रूप को सामने लाती है, जिसमें एक प्रेमी ने “तुम मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं” सोचकर प्रेमिका को मौत के घाट उतारने की कोशिश की और खुद की भी जान ले ली.

रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.