रोहतास जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. करगहर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ज्ञानदीप कुमार की पत्नी मीनू कुमारी (25) का शव बुधवार देर रात उनके सरकारी आवास से बरामद किया गया. मीनू की शादी को महज 9 महीने ही हुए थे.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय एसआई ज्ञानदीप ड्यूटी पर बाहर थे. देर रात परिजन बार-बार मीनू से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब ज्ञानदीप घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर तक आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद आसपास के पुलिसकर्मियों और परिवारजनों को बुलाया गया. दरवाजा तोड़ने पर मीनू का शव पंखे से लटकता पाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही FSL टीम ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है.
Politics : मुजफ्फरपुर में NDA सम्मेलन बना रणभूमि… JDU बनाम LJP समर्थकों की कुर्सी-टेबुल जंग LIVE!
मृतका के पिता मनोज कुमार गुप्ता ने करगहर थाना में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने मीडिया के सामने यह तो स्वीकार किया कि शादी के बाद अब तक कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ था, लेकिन साथ ही उन्होंने घटना को लेकर संदेह भी जताया है.
Lakhisarai : डीएम और नप सभापति ने खुद पकड़ी झाड़ू… पूरे शहर को दिया साफ-सफाई का बड़ा संदेश!
पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह मामला सस्पिशियस सुसाइड माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
Bihar : दरभंगा में ज्वेलर्स की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग!
शादी के कुछ ही महीनों बाद हुई इस दर्दनाक घटना ने परिवार और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. सवाल यह है कि आखिर मीनू की मौत के पीछे क्या कारण थे—घरेलू कलह, मानसिक दबाव या कुछ और?
रिपोर्ट: मिथलेश कुमार, रोहतास.