समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर वार्ड संख्या-23 में दो बाइक पर सवार चार बदमाश एक घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की चपेट में आने से दो साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चा अपने ननिहाल में रह रहा था और मृतक की पहचान स्थानीय निवासी अब्दुल समद के नाती के रूप में हुई है.
Lakhisarai : विधायक प्रहलाद यादव के बड़े बेटे का निधन, सदमे में तबीयत बिगड़ी!
परिजनों ने घायल बच्चे को आनन-फानन में समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की और फायरिंग करते हुए ही भाग निकले.
Vaishali : बिदुपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट… बैंक कर्मचारी की हत्या से इलाके में सनसनी!
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि बच्चे के मामा का कुछ दिन पहले बाइक दुर्घटना को लेकर कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसके बदले में बदमाशों ने यह हमला किया. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और एफएसएल टीम जांच में जुटी है. हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी. वारदात के बाद क्षेत्र में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
रिपोर्ट: रमेश शंकर, समस्तीपुर.