समस्तीपुर जिले के उजियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना करिहारा पंचायत भवन के पास पुराने पानी टंकी के कमरे के बाहर हुई. जानकारी के अनुसार, रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी मौके पर पहुंचे और मुखिया पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मनोरंजन गिरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. मौके से कई खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुखिया की हत्या आपसी वर्चस्व और पुराने विवादों को लेकर की गई है.

Bihar : डेढ़ लाख रुपये और दिल तोड़े गए… देखिए कैसे फरार हुई नवविवाहिता!
जानकारी के अनुसार, मृतक मुखिया पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. कुछ दिन पहले ही करिहारा पंचायत के ही एक युवक बिक्रम गिरी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी, जिसमें मनोरंजन गिरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. तब से वह पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे.
Gayaji : रील बनाने के चक्कर में 9 किशोर नदी में डूबे, 5 की मौत!
घटना के कारण इलाके में भय का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.
रिपोर्ट: रमेश शंकर, समस्तीपुर.