Advertisement

Chhapra : सारण पुलिस ने पांच लूट के कांडों का किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार!

छपरा: सारण पुलिस ने अवैध हथियार और मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट एवं डकैती की योजना को नाकाम कर दिया. गरखा थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम औढ़ा, गण्डकी नदी के किनारे कुछ अपराधी किसी बड़े कांड को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में गरखा थाना पुलिस टीम ने छापेमारी कर सूरज कुमार, बिकाश कुमार, अनिल कुमार को गिरफ्तार किया.

Politics : सम्राट चौधरी का नाम शिल्पी जैन हत्याकांड से जोड़ना पागलपन, दानिश इकबाल ने प्रशांत किशोर पर कसा तंज!

गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर दरियापुर, गरखा और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में हुई लूटपाट की घटनाओं से बरामद सामानों में अपाची मोटरसाइकिल, लूटा गया मोबाइल, पर्स और ब्रासलेट शामिल हैं. इसके अलावा, आरोपी मंगल कुमार उर्फ जानू, जो अमनौर बैंक लूट का मुख्य आरोपी है, को भी गिरफ्तार किया गया.

Vaishali : “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार!

एसएसपी सारण डा. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. सूरज कुमार पर सात अलग-अलग थानों में लूट एवं डकैती के मामले दर्ज हैं, जबकि बिकाश और अनिल कुमार पर चार-चार मामले दर्ज हैं.

Politics : प्रशांत किशोर के आरोप बेबुनियाद, शांभवी चौधरी ने कहा – हम अपना पक्ष रखेंगे!

जप्त सामानों में देशी कट्टा, गोली, पांच मोटरसाइकिल, छह मोबाइल, लोहे का फोल्डिंग चाकू, आधार कार्ड, एटीएम, मतदान पहचान पत्र और लूटा गया ब्रासलेट शामिल हैं.

Bihar : पटना में नवरात्र का भव्य जलवा! उपमुख्यमंत्री के घर महाआरती में पहुंचे राज्यपाल और मुख्यमंत्री!

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की गतिविधियों को समय रहते पकड़ कर पांच अलग-अलग कांडों का खुलासा किया. इसके साथ ही अन्य घटनाओं में इनकी संलिप्तता की जांच भी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Nalanda : पट खुलते ही मां दुर्गा के दरबार में उमड़ा जनसैलाब… देखिए रहुई का अद्भुत नज़ारा!

इस कार्रवाई में गरखा, दरियापुर, खैरा और DIU थाने के अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपराधियों को पकड़कर इलाके में शांति और सुरक्षा बहाल की.

पंकज श्रीवास्तव, छपरा.