Advertisement

Chhapra : गाँववाले डर गए, पुलिस पहुँची…जांच में निकला चौकाने वाला सच!

छपरा: सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने आसमान से पैराशूट जैसी एक चमकदार वस्तु गिरते देखा. रहस्यमयी वस्तु को देख लोग पहले तो भयभीत हो गए और पास जाने से कतराने लगे. सूचना मिलते ही कोपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सतर्कता के साथ उस वस्तु को कब्जे में ले लिया.

Motihari : कृषि मेला में महाभारत के कृष्ण भी बने मेहमान!

कुछ ही देर बाद पियानो गांव के नहर किनारे एक और बैलून बरामद हुआ. ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो वह कोई पैराशूट नहीं बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रचार बैलून था.

Motihari : तस्करों का प्लान फेल, मोतिहारी पुलिस ने खेला सुपर स्ट्राइक!

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह गुब्बारा प्रचार-प्रसार के लिए छोड़ा गया था, जो हवा के तेज़ रुख या तकनीकी कारणों से यहां आकर गिर गया.

Nalanda : बसपा ने कसी कमर, नालंदा की सातों सीटों पर प्रत्याशी तय!

हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों में भ्रम की स्थिति बनी रही. कई लोगों का कहना था कि यह पैराशूट जैसा लग रहा था और उसमें रस्सियों जैसी संरचना भी दिख रही थी, जिससे संदेह और गहरा गया.

Politics : गाय का चारा तक चोरी? किशन रेड्डी ने कांग्रेस-राजद पर वार किया!

कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि जांच के बाद यह केवल प्रचार बैलून निकला है, किसी प्रकार का सुरक्षा खतरा नहीं है.

Politics : लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिहार-कर्नाटक विधान परिषद की साझा पहल!

इस घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और रहस्यमयी “बैलून” को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं.

रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव, छपरा.