Advertisement

Sheohar : पूजा खत्म कर निकले और मौत से सामना… ठेकेदार गुड्डू ठाकुर की हत्या!

शिवहर: जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव में बुधवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गई. पैदल आए दो अज्ञात अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में ठेकेदार देवनारायण ठाकुर के पुत्र गुड्डू ठाकुर (32) की मौत हो गई, जबकि वार्ड सदस्य लालकृष्ण झा गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bhagalpur : क्लर्क की कुर्सी पर दलाल… क्या यही है सिस्टम?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुड्डू ठाकुर ने बुधवार को घर पर विश्वकर्मा पूजा संपन्न करने के बाद निर्माणाधीन नाला का जायजा लिया. इसी दौरान वहां वार्ड नंबर 8 के सदस्य लालकृष्ण झा भी पहुंचे. दोनों बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक दो हमलावर पैदल आए और बिना कुछ कहे गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. गुड्डू ठाकुर को सीने, पेट और जांघ में चार गोलियां लगीं, जबकि झा के पैर में गोली लगी.

Lakhisarai : गलियों में सफाई, रास्तों में हरियाली… लखीसराय अब हरित और स्वच्छ!

परिजन तुरंत दोनों को सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टरों ने गुड्डू ठाकुर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल वार्ड सदस्य का इलाज जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

Politics : नवरात्र में मां दुर्गा तो नहीं उतरीं… पर उनका शेर पीएम मोदी बन गया!

घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा और एक जोड़ी चप्पल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक का घर घटनास्थल से मात्र 400 मीटर की दूरी पर है.

Jamui : चुनाव से पहले नक्सली वार्निंग… 13 लोगों संग विधायक भी हिटलिस्ट में शामिल!

घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुशील कुमार समेत पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Bihar : 1.97 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक उफान पर… क्या फिर डूबेगा बिहार?

इस वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र घटनास्थल और आसपास के इलाकों में कैंप करना शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट: अजय मिलन, शिवहर.